मधुबनी, मई 9 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप तथा प्रतिबंधित टैबलेट्स एवं कैप्सूल बरामद किया। साथ ही पुलिस ने एक दवा दुकानदार तथा प्रतिबंधित दवा ले जा रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मधेपुर न्यू बस स्टैंड स्थित दवा दुकान मेसर्स मेडिकेयर के मालिक मधेपुर थाना के महिसाम गांव निवासी अहमद रजा (60) तथा दुकान से प्रतिबंधित दवा खरीद कर ले जा रहे दरभंगा जिले के जमालपुर थाने के भनडरिया गांव निवासी मधुकर यादव (21) तथा सुमिन्दर कुमार यादव (28) को गिरफ्तार किया है। भनडरिया गांव के दोनों व्यक्ति के पास से एक बाइक तथा दो मोबाइल तथा दवा दुकानदार अहमद रजा के पास से 11 हजार रुपये भी बरामद किया है। बरामद कफ सिरप में दो अलग-अलग कम्पनी का 1261 बोतल तथा 12297 पीस प्रति...