आरा, दिसम्बर 20 -- -भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार में चल रही थी कालाबाजारी -कंपनी की सूचना पर चांदी थाने की पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा -1012 पीस हार्पिक, 50 किलो लूज सर्फ, पैकिंग मशीन, रैफर और ढक्कन जब्त -प्राथमिकी दर्ज कर कालाबाजारी करने वाले की धरपकड़ में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा सदर अनुमंडल के चांदी बाजार में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली हार्पिक और सर्फ बेचे जाने का गोरखधंधा चल रहा था। इसके लिए चांदी बाजार स्थित एक मकान में कंपनी के रैपर लगी बोतल में नकली हार्पिक और सर्फ की पैकिंग कर सप्लाई की जा रही थी। कंपनी की शिकायत पर चांदी थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली हार्पिक, सर्फ और रैपर सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस की ओर से एक मकान से पांच सौ एमएल का 1012 पीस हार्प...