गोड्डा, जून 3 -- गोड्डा। गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , जहां बीती रात मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 502 बोतल नकली अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । बता दे की मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी की परस्पानी गांव में अवैद्य नकली अंग्रेजी शराब का व्यापार किया जा रहा है और अवैध शराब की बड़ी खेप को बिहार भी भेजा जाता रहा है । इसी गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह ढाई बजे के करीब पुलिस परस्पानी पहुंची और एक व्यक्ति के घर छापेमारी की , जहां उसके घर से अलग अलग ब्रांड के कुल 502 बोतल नकली अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया , साथ ही स्पिरिट , खाली बोतल , कंटेनर , ढक्कन , पाइप , मोटर , ब्रांड स्टिकर बरामद किया और मौके से व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम आनंद महतो (38) है जो पर...