सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- सोनबरसा। कन्हौली एसएसबी 51वीं बटालियन जवानों ने भारी मात्रा नेपाली देसी सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र संग्रामपुर गांव निवासी स्व. रामफल राय के पुत्र रामचन्द्र राय व स्व. भदई राय के पुत्र जय किशोर राय के रुप में की गई। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर नेपाली देसी सौफी शराब तीन सौ एमएल के 390 बोतल और 80 लीटर नेपाली कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। शराब व दोनों तस्कर को कन्हौली थाना के हवाले किया गया। जहां शराब को जब्त करते हुए दोनों तस्कर के विरुद्व उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...