सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- सीतामढ़ी। नए साल की जश्न मनाने को लेकर शहर में स्टॉक की गयी शराब के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है। नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात क्षेत्र के रिंग बांध लक्ष्मणनगर मोहल्ला स्थित एक लॉज में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि शराब माफिया नववर्ष के मौके पर अवैध शराब की बिक्री के उद्देश्य से लंबे समय से शराब का स्टॉक कर घर में छिपाकर रखे हुए थे। जैसे ही नगर थाना पुलिस ने छापेमारी की, पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की कार्रवाई को देखकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। मकान मालिक रामनरेश सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बड़ी मात्रा ...