मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का महौल रहा। वैशाली विधानसभा से जदयू के उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल ने राजद के अजय कुशवाहा को 32 हजार 590 मतों से पराजित कर दिया। सिद्धार्थ पटेल को एक लाख आठ हजार 377 मत मिले। छह बार विधायक और पांच बार मंत्री रहे वृषिण पटेल अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। वैशाली विधानसभा से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें से ज्यादातर उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाये। प्रदेश सुन्नी मुस्लिम संगठन के अध्यक्ष मंजर आलम ने कहा कि यह जीत संविधान की हुई है। एनडीए गठबंधन के नेता अजीत पांडेय, अभिषेक राज उर्फ राजा भईया, भगवान सिंह, हरिवंश पासवान ने कहा कि जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है। भाजपा नेता ब्रजेशमणि त्रिवेदी, सतीश श्रीवास्तव,...