महाकुंभ नगर, जनवरी 29 -- प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। करीब 2 बजे संगम नोज में भगदड़ मच गई। जिससे 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकी 60 घायल हो गए। देर शाम प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी। महाकुंभ डीआईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हादसे को लेकर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। तभी बैरिकेडिंग टूट गई और पीछे से आई भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। डीआईजी वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी किरन आनंद के साथ भगदड़ के करीब 20 घंटे बाद प्रेस कांफ्रेंस की और हादसे की जानकारी दी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अखाड़ा मार्ग पर 1 से 2 बजे के बीच भीड़ का दबाव बढ़ गया और बैरिकेडिंग तोड़ते हुए भीड़ अंदर घुस गई। भीड़ वहां स्नान का इंतजार कर रहे लोगों को कुचलना शुरू कर दिया। हादसे में ...