रांची, फरवरी 17 -- प्रयागराज जाने वाली अनियंत्रित यात्रियों की भीड़ के सामने रेल प्रशासन का प्रबंधन फेल हो रहा है। रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को यही स्थिति रही। इससे आरक्षित बोगियों का टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। बिना टिकट और जेनरल बोगी के यात्रियों ने आरक्षित बोगियों पर कब्जा कर लिया। कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं। इसके बाद उन्होंने काफी हंगामा किया, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। रांची स्टेशन पर भीड़ से एक महिला यात्री कुचलने से बची। आरपीएफ की टीम ने किसी तरह बेहोश महिला को निकाला। रांची स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के द्वारा रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बैरिकेडिंग की गई थी और ट्रेन की सीट श्रेणियों के अनुसार ही यात्रियों को विभाजित कर प्लेटफॉर्म पर भेजा जा र...