नई दिल्ली, जून 2 -- शादी-पार्टी हो या फेस्टिव सीजन, हेवी स्टेटमेंट इयरिंग्स ओवरऑल लुक में जान डाल देते हैं। खासतौर से इंडियन वियर के साथ जबतक हेवी झुमके या चांदबाली इयरिंग्स ना पहने जाएं, तब तक लुक भी कुछ अधूरा सा ही लगता है। हालांकि कभी-कभी ये ब्यूटी काफी पेन भी दे जाती है। हल्के लंबे समय तक भारी इयरिंग्स पहनने से कान दर्द होने लगते हैं। और अगर आप लगातार ऐसे इयरिंग्स पहनती हैं तो कान के छेद बड़े होने और कान खिंचने का भी डर रहता है। ऐसे में क्या एक्ट्रेसेज की तरह हेवी स्टेटमेंट इयरिंग्स पहनना ही छोड़ दें? बिल्कुल भी नहीं। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन हैक बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप भारी से भारी इयरिंग्स पहन पाएंगी। इसके बाद ना कानों में पेन होगा और ना ही इनके लटकने की प्रॉब्लम। तो चलिए जानते हैं।खरीद लें ईयर सपोर्ट पैच आजकल मार्केट मे...