नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- PC Jeweller Share: पीसी ज्वैलर के शेयरों में बीते शुक्रवार के कारोबार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। स्टॉक 9.59% टूटकर Rs.12.16 तक फिसल गया था, जबकि अंतिम रूप से यह 8.62% की गिरावट के साथ Rs.12.29 पर ट्रेड करता दिखा। मौजूदा स्तर पर यह शेयर साल की शुरुआत से अब तक (YTD) 24.23% नीचे आ चुका है।प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट का असर कंपनी ने पिछले हफ्ते बोर्ड मीटिंग में 18,05,55,555 इक्विटी शेयर और 9,72,22,222 पूरी तरह कन्वर्टिबल वारंट्स जारी करने की मंजूरी दी थी। कंपनी के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग को ये वारंट अलॉट किए गए, जिनकी कीमत Rs.18 प्रति वारंट तय की गई। प्रत्येक वारंट पर 25% यानी Rs.4.50 अग्रिम भुगतान करना होगा और शेष राशि 18 महीनों के भीतर चुकानी होगी। हर वारंट एक इक्विटी शेयर (Re 1) में बदला जा सकता ह...