नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- आज भले ही शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। लेकिन बैंकिंग स्टॉक मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, केनारा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई और पीएनबी के शेयरों की कीमतों में 1 से 3 प्रतिशत की तेजी आई है। इससे पहले निफ्टी इंडेक्स में सोमवार को 2.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। बता दें, आज निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की तेजी आई है।बाजार की सुस्ती में क्यों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं बैकिंग स्टॉक रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सरकारी बैंकों में एफडीआई के निवेश की लिमिट को दोगुना कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई की तरफ से लिमिट को 49 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी पढ़ें- आज और फिसला सोना, करी...