अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर व मंगलवार रात्रि हुई तेज बारिश और हवाओं से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में खड़ी और कटी हुई धान सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की है। अचानक हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में पानी भर जाने से कटी फसलें भीगकर सड़ने लगी हैं, वहीं खड़ी फसलें भी गिरकर बर्बाद हो गई हैं। कई किसानों ने कटाई शुरू कर दी थी, लेकिन अब उनकी फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। किसानों का कहना है कि इस बारिश ने उनकी उम्मीदों को गहरा आघात पहुँचाया है। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत से तैयार की गई फसलें अब भगवान भरोसे हैं। वे सरकार और प्रशासन से शीघ्र राहत और मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं। इस दौरान मदनपुर छ...