जमशेदपुर, अगस्त 23 -- जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण स्वर्णरेखा और खरकई नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लोगों से अपील की गई है कि नदी किनारे नहीं जाएं जिससे कोई जनहानि हो। निचले इलाकों के लोगों से सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई है। स्वर्णरेखा नदी का खतरे का निशान 121.50 मीटर है जबकि वर्तमान में यह 121.64 मीटर पर बह रही है। खड़कई नदी का खतरे का निशान 129 मीटर है जबकि वर्तमान में नदी का जलस्तर 130.15 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...