खगडि़या, सितम्बर 16 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में सोमवार की अहले सुबह से हुई भारी बारिश के बाद शहर पानी-पानी हो गया। हर जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर के मुख्य मार्ग हो अथवा स्कूल परिसर, सरकारी कार्यालय हो अथवा अन्य सार्वजनिक स्थल, हर जगह पर पानी जमा होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। ऐसे में बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोग दो से तीन फीट पानी के बीच दिन भर आवाजाही करते रहे। अस्पताल परिसर में भी पूरी तरह से पानी जमा हो गया है। ऐसे में लोगों की परेशानी समझी जा सकती है। हालांकि इसका मुख्य कारण है जल निकासी की समस्या। गंडक नदी में पानी भरे होने के कारण स्लुइस गेट से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। पुराने सदर अस्पताल परिसर में दो फीट जमा हुआ पानी: पुराने सदर अस्पताल परिसर में सोमवार की अहले सुबह हुई भारी बारिश के कारण ज...