अलीगढ़, जुलाई 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मूसलाधार बारिश से सोमवार को जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सोमवार तड़के चार बजे से शुरू हुई बारिश से शहर में चारों ओर जलजामव हो गया है। सड़कें लबालब हो गई। घरों व दुकानों में देखते ही देखते पानी घुस गया। सड़कों पर जलभराव को देखते हुए स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी। सरकारी दफ्तर से लेकर आवास व जनप्रतिनिधियों के इलाके पानी में डूब गए। कहीं मकान गिर गए तो कहीं पर मकान की दीवार गिर गई। क्वार्सी पर नाले की पटरी कटने पर महिलाओं ने कमिश्नरी के समाने पेड़ डालकर जाम लगाया। बारिश के बीच आधा शहर पानी को भी तरसता रहा। करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। जल निकासी के सारे दावे नगर निगम के सोमवार की बारिश में बह गए। सोमवार की सुबह चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई। नए से लेकर पुराने शहर में चारों ओर पानी भर गया। शह...