लातेहार, जुलाई 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, जिससे आम जन जीवन काफी प्रभावित भी हुआ है। भारी बारिश से लोहरसी-हेंजला पथ पर आरा गांव के समीप उबका के पास सड़क व कलभर्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर चार पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। दो पहिया वाहन चालक किसी तरह से जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की देर शाम भारी बारिश की वजह से उक्त स्थान पर पानी कलभर्ट व सड़क के ऊपर से बह रहा था। तेज बहाव की वजह से सड़क के नीचे का आधा हिस्सा पानी में बह गया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बताते चलें कि उक्त सड़क चंदवा-माल्हन-मैकलुस्कीगंज पथ पर लोहरसी से गनियारी-हेसालोंग होते सीधे हेंजला एनएच 39 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर नि...