बोकारो, जून 23 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पांच दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण चरगी पंचायत के लरबदार गांव में वर्षो पूर्व बनी पीसीसी पथ न केवल टूट गया है। बल्कि अंदर ही अंदर खोखला हो गया है। पीसीसी पथ के खोखला होने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बताया जाता है कि चरगी पंचायत के टोला लरबदार में बैजनाथ महतो के घर से लेकर कमार टोला हेमलाल मांझी के घर तक का रास्ता काफी जर्जर हो गया है। बता दे कि वर्षो पूर्व इस पथ का पी सी सी कराया गया था। इस पथ के टूटने के कारण आदिवासी बाहुल्य गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही करमाली टोला लरबदार में इंद्रजीत कमार के घर के सामने गार्डवाल नही होने के कारण यहां पर पी सी सी पथ पूरी तरह से खोखला हो जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया रानी कुम...