कानपुर, जुलाई 12 -- यूपी में लगातार हो रही बारिश ने आफत मचा दी है। कानपुर में शुक्रवार को सुबह से शाम तक बदरा बरसते रहे। हालांकि इस दौरान एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। दरअसल भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस लोको पायलट की सूझबूझ से पलटने से बचा। दरअसल रेलवे ट्रैक भारी बारिश के कारण धंस गया था। जब ट्रेन में झटके महसूस हुआ तो ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। कानपुर के चौबेपुर के मरियानी अंडरपास के पास भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया था। शनिवार सुबह कालिंदी एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। जब ट्रेन में झटके और ट्रैक पर हलचल महसूस हुई तो ड्राइवर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि गनीमत यही रही कि किसी को भी जनहानि नहीं हुई। इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट तक वहीं खड़ी र...