देहरादून, सितम्बर 9 -- IMD Rain Alert: उत्तर भारत में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। दो पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, हिमाचल में हल्की बारिश का दौर 15 सितंबर तक जारी रहेगा, लेकिन 12 और 13 सितंबर के लिए येलो अलर्ट है। उत्तराखंड की बात करें तो पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होगी। मंगलवार को भी पर्वतीय जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जून से अगस्त 2025 तक देश में औसत से 6.1% अधिक बारिश हुई है। जून में 8.9%, जुलाई में 4.8%, और अगस्त में 5.2%, यह पहले अनुमानित से भी अधिक था। आगामी सितंबर में भी बारिश औसतन से अधिक (109% LPA) रहने की उम्मीद है, जिससे मानसून की व...