जयपुर, सितम्बर 6 -- राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान की सीमा पर बने वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम के असर से प्रदेश के कई जिलों में तेज से भारी बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने इस सिस्टम को देखते हुए शनिवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झालावाड़, सिरोही और जालोर के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। इसके अलावा बूंदी, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और पाली में येलो अलर्ट रहेगा। भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए अजमेर में शनिवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई। राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात से ही रुक-रुककर तेज बरसात का दौर चलता रहा, जिससे कई इलाकों में जलभर...