फतेहपुर, अगस्त 25 -- यूपी में भारी बारिश ने कई जिलों में तबाही मचा दी है। कहीं सड़क कट गए हैं तो कहीं घरों में पानी भर गया है। इसी कड़ी में फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। जिसके कारण मकान की भीतर सो रहे सात लोग दब गए। जिनमें से मां-बेटे की मौत हो गई। जबकी अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पाल ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजूक बनी हुई है। ये घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव का है। जहां भारी बारिश के कारण 54 साल के मुकेश बाजपेई, मां माधुरी, बेटी क्षमता, प्रकाशनी, बेटा प्रखर और कामिनी अलग-अलग चारपआई पर सो रहे थे। इस बीच अनका मकान भरभराकर गिर गया। जिसमें सभी लोग लबे में दब गए। घर गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गये और आनन फानन में मलबा हटा कर सभी घायलों को अस्पताल ल...