नई दिल्ली, अगस्त 25 -- IMD Weather Alert: मौसम की बेरहम मार से उत्तरी भारत में जनजीवन ठप सा हो गया है। जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान और हिमाचल तक लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को कई जगहों पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में जम्मू डिवीजन के सभी सरकारी और निजी स्कूल 26 अगस्त (मंगलवार) को भी बंद रहेंगे। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन जम्मू डॉ. नसीम जावेद चौधरी ने नोटिस जारी कर कहा कि खराब मौसम की वजह से यह फैसला लिया गया है। मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक कई इलाकों में भारी बारिश, बादल फटने, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड की आशंका जताई है। इससे पहले सोमवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद रहे थे।रोकी गई प्रतियोगी परीक्षा इधर, जम्मू-कश्मीर सर्विस...