चतरा, अगस्त 26 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नोनगांव पंचायत के तेतरिया में ग्वाल टोली जाने वाली पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं इस पक्की सड़क पर बनी एक पुलिया जो बारिश की तेज पानी के बहाव में बह गया और लोगों को अपने जीवकोपार्जन एवं अन्य आवश्यक कार्यो के लिए गांव तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। यह देख ग्रामीणों ने खुद से पानी के ऊपर से जाने के लिए लकड़ी की पुलिया बना डाली। जिससे अब लोग अपने मुहल्ले से गांव तक पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने परेशानियों को देखते हुए सरकार से अविलंब कटे हुए सड़क पर पुलिया बनाने की मांग की है। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान कर अपने सुविधा को लेकर लकड़ी की पुलिया बनाने में दिन भर जुटे रहे...