भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल के छात्रों की भारी बारिश के कारण परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा परेशानी कल्याण छात्रावास के छात्रों को हो रही है। कुछ हफ्ते पहले पानी कम हो जाने के कारण थोड़ी राहत थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण फिर से स्थिति खराब हो गई है। हॉस्टल में पानी प्रवेश कर गया है। इस कारण मुख्य रास्ते में भी पानी बढ़ गया है। सोमवार से विवि और उसके विभाग खुल जाएंगे, इस कारण उन्हें ज्यादा परेशानी होगी। इस संबंध में उन लोगों ने कई बार विवि प्रशासन को लिखित शिकायत दी है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...