भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीमएबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल के विद्यार्थियों की समस्या भारी बारिश के कारण बढ़ गई है। दरअसल, शनिवार रात और रविवार की सुबह हुई बारिश के कारण हॉस्टल रोड में काफी जलजमाव की स्थिति हो गई है। इस कारण हॉस्टल के कमरों में भी पानी प्रवेश कर गया है। विद्यार्थी अपना सामान प्रथम तल से ऊपरी तल पर शिफ्ट करने के लिए मजबूर हो गए। तेज बारिश के कारण पीजी पुरुष छात्रावास मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया। सड़कों पर लगभग चार फीट पानी जमा है। इस मार्ग से सात छात्रावास के छात्र और आसपास के लोग आवाजाही करते हैं। यह समस्या वर्ष 2023 में ही शुरू हुआ था। जो अब तक बरकरार है। वेलफेयर वन और पीजी वन छात्रावास में छात्रों के कमरे में पानी घुस गया है। छात्र नीचे से ऊपरी तल पर अपना समान शिफ्ट कर रहे हैं। बारिश के कारण टीएमबीय...