भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रदेश में मानसून की वापसी और चक्रवाती हवाओं के चलते हुई बारिश से गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटे में हाथीदह से फरक्का तक जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। हालात यह है कि कहलगांव में जलस्तर चेतावनी स्तर 30.09 मीटर के पार होकर 30.87 मीटर पर आ गया है। यहां जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 22 सेमी नीचे है। केंद्रीय जल आयोग ने बुधवार को यहां 40 सेमी बढ़ोतरी का पूर्वानुमान किया है। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि मंगलवार को बक्सर में 7 सेमी, दीघा में 23 सेमी, गांधीघाट में 12 सेमी, हाथीदह में 21 सेमी, मुंगेर में 12 सेमी, भागलपुर में 40 सेमी, कहलगांव में 40 सेमी और फरक्का में 36 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोसी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। खगड़िया के बलतारा ...