वार्ता, अगस्त 3 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले में करीब से 15 से 16 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है। वहीं, रविवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने लोगो की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। शहर से लेकर गांवों तक बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं। वहीं, पॉश एरिया भी पानी से जलमग्न हो गया है। रविवार सुबह शहर में अंधेरा छाया हुआ था। काले बादलों का घेरा लगाताार बना हुआ है और आगे भी बारिश होने का एहसास करा रहे हैं। सुबह करीब 4 बजे से तेज बारिश की वजह से सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा हैं। बारिश की वजह से दुकाने बंद हैं। वही अति व्यस्त रहने वाली सड़कें भी बारिश की वजह से सन्नाटे में डूबी नजर आ रही है। लोग घरों में बंद हैं और जरूरी काम होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। यह भी पढ़ें- किश्त चुकाओ वरना नहीं मिलेगी बीवी...