घाटशिला, जून 29 -- पोटका। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार रात में हुई भारी बारिश क्षेत्र में कहर बनकर आया। भारी बारिश से पोटका के कई इलाके में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। अचानक गुड़रा नदी का जल स्तर बढ़ने से लव कुश इंग्लिश स्कूल पांडरशुली के छात्रावास में बच्चें प्रभावित हुए हैं। नदी तट पर होने के कारण रात में इस छात्रावास में धीरे धीरे पानी प्रवेश करने लगा। छात्रावास में 160 बच्चे अध्ययनरत हैं और घटना के समय रात में सो रहे थे। भारी बारिश का पानी छात्रावास में घुसने की सूचना मिलते ही पांडरशुली सहित आसपास के ग्रामीण छात्रावास पहुंचे एवं रेस्क्यू कर सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचाया जा सका। सूचना पाकर बीडीओ अरुण कुमार मुंडा,सीओ निकीता बाला,कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान सहित प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर प...