रायपुर, जुलाई 9 -- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां लगातार जारी हैं। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब मध्य छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने छत्तीसगढ़ को तरबतर कर दिया है। नदी-नाले उफान पर है। ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में भारी गिरावट है। सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग पर इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र...