रामगढ़, अगस्त 25 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू और आसपास के क्षेत्रों में हुए भारी बारिश और डैम में जल जमाव होने के कारण पतरातू डैम के सभी फाटकों को खोल कर जल निकासी की जा रही है। पतरातू डैम की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार से ही डैम के फाटक संख्या तीन, चार, पांच और छह में छह - छह इंच खोल कर जल निकासी किया जा रहा था। किंतु डैम में अत्यधिक जल जमाव होने के कारण डैम की सुरक्षा को लेकर शनिवार को सभी आठ फाटकों को खोल कर 85 सौ क्यूसेक जल निकासी किया जा रहा है। वर्तमान समय में इन्हीं किसी फाटक को 2 फीट तो किसी फाटक को एक फुट खोल कर जल निकासी किया जा रहा है। जबकि वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1328.7 आरआरएल पानी है। इधर डैम के विभिन्न जल स्रोतों से पानी तेजी से डैम में पहुंच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...