अल्मोड़ा, जुलाई 10 -- रानीखेत। बुधवार को भारी बारिश के चलते रानीखेत - किलकोट-पंतकोतली मार्ग बंद हो गया है। मोटर मार्ग के सुधारीकरण और चौडीकरण का कार्य चल रहा था, किलकोट के पास निर्माणाधीन कलमठ बह गया। जिस कारण, किलकोट, पंतकोटली, खिरखेत, अम्याड़ी, कारचूली के ग्रामीणों का संपर्क बाजार से कट गया है। इस मार्ग से रोजमर्रा के कामों के लिए ग्रामीण प्रतिदिन बाजार आते हैं। सड़क बंद होने से ग्रामीणों को अब 4 से पांच किमी का अतिरिक्त सफर तय कर चिलियानौला पालिका होकर बाजार पहुंचना पड़ रहा है। जिसमें अतिरिक्त किराया और समय दोनों बरबाद हो रहा है। सड़क चौड़ीकरण के चलते पहले ही वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही थी। बुधवार दोपहर भारी बारिश में कलमठ भ गया। हालांकि बाद में जेसीबी मशीन से सड़क पर आया मलबा हटाया गया। दो पहिया वाहन चालकों के लिए भी सड़क पर आवाजाही...