दिल्ली, जुलाई 31 -- दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में रातभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे बड़ा असर दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला, जहां 15 किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया। बिलासपुर चौक पर 6 घंटे से अधिक समय तक वाहन रेंगते रहे, जिससे यात्री बुरी तरह परेशान हुए। इस दौरान लोगों को घर पहुंचने में काफी देरी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी जाम के कारण हाईवे पर गाड़ियां रेंगते हुए चल रही थीं। हालांकि, अब जाम कम हो गया है और ट्रैफि संचालन भी ठीक चल रहा हैष दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि सिधरावली से लेकर मानेसर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह जाम सिर्फ एक दिशा में नहीं था। खेड़की दौला टोल से लेकर राजीव चौक तक दिल्ली की ओर जाते हुए ...