गढ़वा, अक्टूबर 10 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मकरी पंचायत में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से 22 घरों को नुकसान पहुंचा है। उसे लेकर पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने सीओ को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने की मांग की है। मुखिया ने बताया कि मकरी पंचायत के कई ग्रामीणों के घरों की छत और दीवारें बारिश में ढह गईं। उससे परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर क्षति का आकलन करने और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने की मांग है। बारिश से जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उनमें शुकनी देवी पति रामजीव सिंह, खेदू राम पिता राम टहल राम, पूनम देवी पति उपेंद्र भुइयां, बसीरन बीबी पति असगर अंसारी, फुदेना देवी पति धर्मदेव पाल, संजय राम पिता कामता राम, बीरेंद्र पाल पिता ...