नई दिल्ली, मई 20 -- एक तरफ जहां उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ भारत के दक्षिणी राज्यों में बारिश कहर बनकर टूट पड़ा है। पिछले कुछ दिनों में भारत के कई दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हुई है जिसके बाद केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थिति खराब हो गई है। आईटी हब बेंगलुरु के कुछ क्षेत्रों में जलभराव की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भी इन राज्यों में भरी बारिश की संभावना जताई है और इन्हें हाई अलर्ट पर भी रखा गया है। बेंगलुरु कर्नाटक का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां मूसलाधार बारिश के सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की वजह से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए। सिल्क रोड जंक्शन, होसुर रोड, बीटीएम लेआउट और शहर की अन्य प्रमुख सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आए। ब...