चमोली, अगस्त 14 -- नीती घाटी के तमक नाले में बुधवार की देर रात्री आये भारी पानी के कारण नाले के निकट बने छह कमरों का एक मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्राम सभा तोलमा के तमक गांव से लगभग 2 किमी उपर पहाड़ी में कल देर रात्री आतिवृष्टि के कारण ओट गदेरे में भारी पानी आया। पानी के उफान में मलबा व बोल्डर बहकर नीचे आने से नाले के निकट स्थित एक छह कमरों का संयुक्त आवासीय भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया है भवन की दीवारें व छत जगह जगह टूट गई है। इसके अतिरिक्त पहाडी से आये मलबे के कारण आसपास की उपजाउ भूमि व एक मत्स्य पालन टैंक को भी क्षति हुई है। प्रभावित हुकम सिंह पंवार, दर्वान सिंह व गबर सिंह पंवार कहते हैं कि उनका मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया है व अब रहने योग्य नहीं है। वहीं तहसीलदार जोशीमठ महेन्द्र आर्य ने बताया कि क्षेत्रीय पटवारी को क्षेत्र म...