जामताड़ा, जुलाई 11 -- पिछले कई दिनों से हो रही बरसात कास्ता पंचायत अंतर्गत कालीपाथर निवासी शिवधन हेंब्रम के परिवार पर कहर बनकर टूटी है। बुधवार की देर शाम लगभग सात बजे शिवधन के मिट्टी का घर ढह गया। घटना में शिवधन के लगभग ढाई वर्षीय पुत्र मनीष हेंब्रम की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। उसी जगह खाना बना रही पत्नी पीतल किस्कू (21 वर्ष) एवं मां मुखोदी हेंब्रम (70 वर्ष) भी घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी नाला लाया गया। मुखोदी की कमर और पीतल किस्कू के बांये पैर घुटने के नीचे टूट गया है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। आसनसोल के अस्पताल में इलाज के दौरान मुखोदी की मौत हो गई। शिवधन भाजपा आदिवासी मोर्चा के नेता हैं। घटना के वक्त वे सामान लाने दुकान गए थे। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने बीडीओ को कॉल कर घटना...