हजारीबाग, अगस्त 24 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। पुराना समाहरणालय परिसर के अंदर स्थित ट्रैफिक थाना की भीतरी दीवार रविवार दोपहर भारी बारिश के कारण गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, इस पुराने भवन में ट्रैफिक थाना, एसटी-एससी थाना और महिला थाना संचालित हो रहा था। अचानक दीवार गिरने से वहां मौजूद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रैफिक थाना के जमादार और सिपाही भी हैरान रह गए। बताया जाता है कि दीवार को पास स्थित एक पेड़ की जड़ों ने पकड़े रखा था, जो कमजोर होकर टूट गया। अंग्रेजों के जमाने में बना यह भवन काफी जर्जर स्थिति में है। पहले यहां एसपी ऑफिस और पुलिस ऑफिस संचालित था। नया समाहरणालय बनने के बाद पुराने दफ्तर वहां शिफ्ट कर दिए गए थे और यह खाली पड़ा भवन थाना संचालन के लिए दिया गया था। यह कोई पह...