संवाददाता, जुलाई 14 -- बारिश ने जहां यूपी के कई शहरों में लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है वहीं कई जिलों में भारी बारिश से हाहाकार मच गया है। झांसी और ललितपुर में भी मौसम के उग्र तेवर देखने को मिले हैं। झांसी में झमाझम बारिश से नदी, नाले उफना गए हैं। बांध भी ओवर फ्लो हैं। मऊरानीपुर तहसील के गांव हरपुरा संपर्क मार्ग से निकली सिजारी नदी ओवर-फ्लो हो गई। जिससे इस पर बना रपटा पानी में डूब गया। इसी बीच वहां से निकल रही एक कार बह गई। कार लगातार पानी में जा रही थी। ग्रामीणों ने किसी तरह नदी के पानी में वाहन सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाला। वहीं, ललितपुर में रविवार सुबह 8 बजे तक 72 घंटों में रिकार्ड तोड़ 233.40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 12वीं तक के स्कूलों में 14 और 15 को अवका...