लखीसराय, अगस्त 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न हिस्सों के साथ शहरी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव की विकट समस्या खड़ी हो गई है। सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार से पैथोलॉजी लैब व वाहन पार्किंग तक तक लगभग 25 मीटर मुख्य मार्ग पर देर रात से ही 10 से 12 सेंटीमीटर पानी जमा हो गया है। जिसके कारण शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज परिजन व स्वास्थ्य कर्मी को सदर अस्पताल आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मजबूरन पानी में घुसकर आवागमन को बाध्य होना पड़ रहा है। ज्ञात हो सदर अस्पताल के इर्द-गिर्द पानी निकास के लिए बने बड़े नाला व विशेष रूप से पाइन से पानी निकास नहीं होने के कारण परिसर के पानी का भी निकास नहीं हो पा रहा है। शनिवार को सुबह...