लोहरदगा, सितम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में मंगलवार की शाम अचानक मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवा, बिजली कड़कने से मौसम डरावना हो गया। इस दौरान वज्रपात से कुडू में 57 वर्षीय अनिता देवी की मौत हो गयी। 45 मिनट की तेज बारिश ने लोहरदगा शहर की जलनिकासी और सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। कोर्ट रोड, हिंडाल्को कार्यालय और मैना बगीचा के आसपास की सड़कें पानी में डूब गईं। जगह-जगह जल जमाव होने से न सिर्फ वाहन चालकों को परेशानी हुई। बल्कि राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के दौरान नालियों का पानी सड़क पर बहता नजर आया। कोर्ट रोड में घुटने भर पानी चढ़ गया जिससे दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ आटो चालकों को भी वाहन चलाने में कठिनाई हुई। बताते चलें कि उक्त इलाके में नालियां तो बनाई गई है, पर न ही नालियों की ढाल स...