कोडरमा, अगस्त 2 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया शहर के चित्रगुप्त नगर के नीचे टोला भारी बारिश से टापू सा बन गया है। बता दें कि चित्रगुप्त नगर से गुमो जाने वाले पथ निर्माण विभाग का कालीकचरण रोड है। उक्त टोला के लोग ज्यादातर इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। मगर यहां स्थित एक नदी में बारिश का पानी आ जाने से लोगों का आवागमन ठप हो गया। वहीं स्कूली बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। लोग तो किसी तरह उक्त नदी में डूबकर निकल जा रहे हैं, मगर महिलाएं व बच्चे अपने घर में हीं कैद हो गये हैं। उक्त जगह करीब 50 से 60 घर अवस्थित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...