घाटशिला, जून 19 -- पोटका। प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अत्यधिक बारिश से प्रखंड के सुदूर गांव ढेंगाम में लक्ष्मण सरदार का एजबेस्टस छत का घर गिरकर जमींदोज हो गया। इंट के दीवार से बने घर का बारिश से दीवार ढह गया और एजबेस्टस छत जमींदोज हो गया, हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी। गरीब श्रेणी के लक्ष्मण सरदार का घर गिरने से वह खुले आसमान नीचे आ गया है। रहने के लिए एक ही घर था जो गिर गया है। इधर अत्यधिक बारिश से टाटानगर बादामपहाड़ रेलखंड पर बने अधिकांश अंडरब्रिज में जलजमाव हो गया है। जलजमाव होने से अंडरब्रिज से ग्रामीणों का आवागमन बाधित है। बड़ाभूमरी,नुआग्राम,गंगाडीह के समीप बने अंडरब्रिज सहित अन्य में भी यही स्थिति है। नुआग्राम रेलवे अंडरब्रिज में जलजमाव होने से स्कूली बच्चों को स्कूल ज...