सिमडेगा, अगस्त 24 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के जोराबाड़ी डोंगी झरिया गांव में भारी बारिश ने कहर बरपाया। गांव निवासी ननका सिंह का घर बारिश के चलते अचानक गिर गया। इस हादसे से परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर के मलबे में दबकर 6 बकरियों और 12 मुर्गियों की मौत हो गई। इससे पूरे परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। बरसात के मौसम में अब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। घटना की जानकारी ननका सिंह ने पंचायत के मुखिया को दी है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...