चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के योगीयारा पंचायत के कुरकुरमन गांव में लगातार हो रही बारिश ने अरुण साव नामक एक गरीब परिवार का घर उजाड़ दिया है। उनका कच्चा मकान ढह गया है, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है। यह परिवार अब राज्य और केंद्र सरकार की आवास योजनाओं के लाभ की उम्मीद में है, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। पक्का मकान नसीब नहीं हुआ है। पीड़ित अरुण साव की पत्नी रीना देवी ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उनके परिवार का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) की सूची में है, और उनके घर का तीन बार जियोटैग भी किया जा चुका है। इसके बावजूद, उन्हें आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। रीना देवी ने बताया, पीएम आवास में लिस्ट होने पर तीन बार जियोटैग हुआ, बावजूद अब तक आवास से वंचित हैं। घर ढह जाने के ...