रिषिकेष, अगस्त 14 -- पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से गंगा समेत सभी नदियां फिर उफान पर हैं। गुरुवार को फिर गंगा चेतावनी निशान 339.50 मीटर को पार कर गईं। बारिश से ऋषिनगरी के नदी-नाले भी उफान पर रहे। बीते कुछ दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर घट-बढ़ रहा है। उधर, बारिश से शहर में जलजमाव होने से लोग परेशान रहे। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे से ही गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान 339.50 को पारकर 339.53 मीटर तक पहुंच गया। इसके बाद दिनभर गंगा चेतावनी निशान को पार कर बहती रहीं। जलस्तर बढ़ने से ऋषिनगरी के तमाम घाट जलमग्न हो गये। ऋषिकेश में खतरे का निशान 340.50 मीटर पर है। उधर, बारिश के चलते सौंग, सुसवा के साथ बरसाती नदियां खारास्रोत, चंद्रभागा भी उफान पर रहीं। पुलिस ने गंगा समेत बरसाती नदी-नालों में लोगों को जाने से रोका। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया...