बोकारो, जुलाई 11 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसमें बाउरी टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, एसएस कॉलेज, राम नगर कॉलोनी, राम नगर कॉलोनी सहित दस से अधिक मोहल्लों में लोगों के घर तक बारिश का पानी घुस गया है। गुरूद्वारा रोड़ के एसएस कॉलेज पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। इससे कॉलेज में पठन-पाठन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। अधिकांश मोहल्लों में जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बरसात का पानी नालियों से निकलकर सड़कों और गलियों में भर गया है, जिससे आवागमन अत्यंत कष्टदायक हो गया है। महतो टोला से हरला, कैवर्त मोहल्ला, कुशलबंधा आदि में आवाजाही को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...