चतरा, जुलाई 11 -- कुंदा, प्रतिनिधि। भारी बारिश के कारण इस बार किसानों को नुकसान की मार झेलनी पड़ रही है। बारिश के कारण मुख्य मक्का फसल और अरहर समेत कई अन्य खरीफ फसलों की बुवाई नहीं हो पाई है। वहीं, धान का बिचड़ा खेतों में अत्यधिक पानी जम जाने से गल जा रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि भारी बारिश के कारण उनकी धान का लगा बिचड़ा खराब हो रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इससे धान फसल की रोपाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। किसानों ने बताया कि वे अपनी फसलों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन भारी बारिश के कारण उनकी कोशिशें बेकार जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...