मुरादाबाद, अगस्त 5 -- लगातार हो रही बारिश से कई रास्तों में जलभराव हो गया, जिससे आधा दर्जन गांव के लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। उधर, नदियों का जलस्तर भी तेजी वर्ष से बढ़ रहा है, जिससे रामगंगा और ढेला नदी के किनारे बसे गांव के लोग परेशान होने लगे हैं। पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। सोमवार की रात भारी वर्षा से भायपुर क्षेत्र से होकर बाढ़ का पानी रामूवाला शेखू लालपुर गोसाई मार्ग पर पहुंच गया। कांग्रेस किसान सभा जिला अध्यक्ष अबरार हुसैन सैफी ने बताया कि इस मार्ग से होकर शरीफ नगर ठाकुरद्वारा सुरजनगर जाना आसान रहता था। अब काफी घूम कर जाना पड़ रहा है। उधर, मधुपुरी लालपुर गोसाई लालपुर रोड पर भी बाढ़ का पानी बह रहा है। इससे इस रोड पर भी आवागमन बाधित हो गया है। यहां बता दे की मधुपुरी में तीन नदियों का संगम है। इसलिए यहां बाढ़ की स्थिति बनती ...