घाटशिला, जुलाई 14 -- घाटशिला। क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण रविवार की देर शाम बुरुडीह डैम के उफनाने के कारण रामचंद्रपुर एवं बुरुडीह गांव के सड़क के कई फूल पुलिया ध्वस्त हो गये है। पुल पुलिया के ध्वस्त होने के कारण चार पहिया वाहन को सड़क पर गुजरने से रोक लगा दी गई है ।डैम के चार दिवारी भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है ।चारदीवारी के ध्वस्त होने से धान की फसल के ऊपर से कई फीट तक पानी बह रहा है ।डैम के लबालब भर जाने के कारण डैम की टूटने का भी खतरा मंडरा रहा है। डैम पर खतरा मंडराता देख बुरुडीह नौका परिचालन समिति ने डैम पर वहां जाने को लेकर रोक लगा दी है । समिति की ओर से डैम पर बांस की बैरकेटिंग कर लोगों को नहीं जाने की सलाह दे रहे है। डैम की वर्तमान स्थिति को देखकर रामचंद्रपुर ,हीरागंज बुरुडीह ,टिकरी समेत कई गांव के लोग पूरी तरह स...