नई दिल्ली, अगस्त 31 -- IMD Weather Rainfall Alert: उत्तर भारत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने स्कूल-कॉलेजों की पढ़ाई पर असर डाल दिया है। उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू के कई जिलों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए।उत्तराखंड में अलर्ट और स्कूल बंद उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने चेतावनी दी है कि बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश के भी आसार हैं। इसी वजह से सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।पंजाब में दो दिन की छुट्टी पंजाब सरकार ने भी पहले ही ऐलान कर दिया था कि प्रदेशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज...